रायगढ़। रायगढ़ शहर के कोतरा रोड विकास नगर गली नंबर 01 में कोविड के 10 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। जहां उस क्षेत्र को बेरीकेटिंग के साथ वहां वैधानिक चेतावनी हेतु सूचना चस्पा किया गया था। लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहां के बेरीकेटिंग को तोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से वहां अन्य लोगों की आवाजाही चालू हो गई है। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में उक्त अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
ज्ञात हो कि जिले में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिन क्षेत्रों में कोविड के ज्यादा मरीज मिल रहे है उन क्षेत्रों को कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र में अन्य व्यक्तियों की आवाजाही न हो। जिसके कारण अन्य लोग संक्रमित होने से बच सके।