सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता का महापर्व
रॉबर्टसन :- कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के आसपास के सभी विद्यालयों ,ग्राम पंचायतो ,गोठनों एवं हॉस्पिटल में बिना किसी ताम-झाम के सादगी के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। जिस उत्साह के साथ प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था वह उत्साह फिलहाल शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक कहीं नहीं दिखाई पड़ा।
इस कड़ी में ग्राम पंचायत चपले प्रांगण में सरपंच श्रीमती कस्तूरी राठिया ने ध्वजारोहण किया, इस दौरानप्रातः राष्ट्रीय गान जन-गण-मन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी गई एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों में मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच हीरालाल पटैल,सचिव श्रीमती सुशीला बंजारा व सुशील पटैल, समस्त पंचगण व सम्मानीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।