उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने ग्राम पंचायत नवापारा (चैनपुर) में महाविघालय की दी सौगात-जितेश जायसवाल
कोरबा । करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (चैनपुर) में महाविद्यालय की मांग को लेकर आसपास के पंचायत प्रतिनिधि विगत दिनों उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कँवर, जिला कलेक्टर को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा था। ग्रामवासियो ने अपने ज्ञापन में लिखा की कक्षा 12वीं के बाद आसपास के पंचायत के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से महरूम हो रहे है। क्षेत्र में महाविद्यालय की कमी के कारण खासकर गांव की बालिकाएं आगे पढ़ाई नहीं कर पा रही है।
जिसे लेकर ग्राम जनप्रतिनिधियों ने नवापारा में कॉलेज खोलने की मांग की थी। युवा नेता जितेश जायसवाल ने महाविघालय की सौगात पर बधाई दी और महाविघालय के खुल जाने से गांव की होनहार बेटिंया मुख्यधारा से जुड पायेगी।करतला ब्लॉक के रामपुर सहित नवापारा (चैनपुर) के अलावा आसपास के ग्राम पंचायत चैनपुर, बोतली, खुंटाकुडा, सुअरलोट, घिनारा, नोनदरहा, जोगीपाली, पीडिया सहित अन्य गांव के सरपंचों ने हस्ताक्षरमय मांग पत्र कलेक्टर, उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, आदिवासी विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को सौंपते हुए कहा है कि रामपुर क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य इलाका है साथ ही हाथी,एवं जंगली जानवर प्रभावित क्षेत्र हैं। अन्य महाविद्यालय सुदूर क्षेत्र होने के कारण गरीब अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा पाने में असमर्थ है। विशेषकर महाविद्यालय नहीं होने से क्षेत्र की होनहार बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो रही है। ग्राम पंचायत नवापारा में महाविद्यालय खुल जाने से ग्रामीण बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगें। ग्राम पंचायत द्वारा महाविद्यालय के लिए स्वम् की जमीन भी चिन्हांकित कर ली है। ग्रामवासियो का कहना है कि यदि प्रशासन के पास भूमि उपलब्ध नही है तो ग्रामवासियो द्वार निजी भूमि उपलब्ध कराने को तैयार है।
जिसपर उच्च शिक्षामंत्री ने अपने पत्र क्र.3236/मंत्री/उ. शि./दिनांक 06 .11 .2020 प्रचार्य शासकीय व विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा को आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा निर्देशित कर स्थल चयन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है । पत्र प्राप्ति के बाद स्थल चयन हेतु शासकीय पी. कालेज के प्रचार्य ऐस के गोभिल ने बी एल साई ,बी एस राव, के एस कँवर को अपनी टीम में शामिल किया है। कालेज की मांग पूर्ण होने की खबर मिलते ही ग्राम नवापारा सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियो ने उच्च शिक्षा मंत्री, विधायक ननकी राम कंवर,एवं जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।
रामपुर एवं आसपास के गांव के स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे
नवापारा के अलावा स्थानीय बेहरचुंआ, रामपुर, बोतली व सेंद्रीपाली हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत है। बेहरचुंआ में बच्चों की दर्ज संख्या 346,रामपुर में 402, बोतली में 337 , नवापारा में 177 एवं सेंदरीपाली में 431 बच्चे दर्ज है। नवापारा में महाविद्यालय के लिए ग्रामीणों ने 13 एकड़ जमीन सुरक्षित रखी है। ग्रामीणों का मानना है कि शासन , प्रशासन यदि मांग को मानता है तो गांव की होनहार बेटियां मुख्यधारा से जुड़ पाएगी।