खरसिया

ट्रकों की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो लोग जिंदा जले, दो गंभीर रूप से घायल

ट्रकों की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो लोग जिंदा जले, दो गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय राज मार्ग में घोर लापरवाही का परिणाम स्थानीय प्रशासन की लापरवाही कहें कि ठेकेदार अधिकारी का मनमाना रवैये पर

(उड़ते हैं धुल हलकान है लोग)

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जाहिर किया जा चुका है फिर भी…

( खरसिया को छोड़ दीजिए जनाब…रायगढ़ तहसील के गांव किनारे एन एच में खरसिया उद्योग घरानों के फ्लाईएस का ढेर …)

अधिकारी ठेकेदार ने राष्ट्रीय राज मार्ग49 में लापरवाही के हदे पार करना वाहन चालकों के जान पर बन आता है

(पर्यावरण विभाग को लोगों स्वास्थ्य का जरा भी चिंता नहीं …)

यह हम नहीं हादसो के आंकड़ो से स्पष्ट हो रहा आखिर कितनें मौत के पश्चात सचेत होगे जिम्मेदार… देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद तुरंत भीषण आग लग गई.

(बच्चे और कमजोर दिल वाले तस्वीर न देखे)

आग लगते ही ट्रकों में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से होने की मिल रही है जानकारी . जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना इलाके के बरगढ़ गांव का बताया जा रहा है.

अन्य दिनों की तरह राष्ट्रीय राज मार्ग 49 में बरगढ़ गांव में बड़े-बड़े वाहनों का आवाजाही लगा हुआ था. उसी दौरान खरसिया देहजरी के एल एनर्जी से कोयला लेकर ट्रक सीजी 04 एमसी 3457 बिलासपुर गतौरी जा रहा था. तभी चना चुनी से भरा ट्रक डब्लू बी 23 सी 5055 के साथ आपस में जबरदस्त भिडंत बरगढ़ के पास हो गई. हादसा होते ही दोनों वाहनों के चालक-परिचालक बाहर निकल पाते, उससे पहले ही एक चिंगारी निकली और देखते ही देखते दोनों ट्रक में भीषण आग गई.आग लगते ही वाहनों में कई विस्फोट होने शुरु हो गए. आस-पास मौजूद लोग भी विस्फोट होता देख दूर भागने को मजबूर हो गए. आग इतनी जबरदस्त थी कि कोई भी व्यक्ति वाहनों के नजदीक जाने की जहमत नहीं उठा सका. घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.

जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पाता, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

एक ट्रक का चालक सीट पर बैठे-बैठे ही जलकर खाक हो गया.

खरसिया पुलिस सूत्रों ने बताया कि

हादसे में सीजी 04 एमसी 3457 ट्रक चालक जिबरील अंसारी और परिचालक जसमुईदीन अंसारी की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डब्लू बी 23 सी 5055 ट्रक चालक रामेश्वर भारद्वाज और परिचालक भूषण भरद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए है. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

लापरवाहो की लापरवाही

पर जिम्मेदार के जिम्मेदारी में झोल न कर लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही होगा

लोगों को उम्मीद इसी उम्मीद के …

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!