रायगढ़। जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ ने आज अधिवक्ता दिवस के अवसर पर अपने जिला अधिवक्ता संघ कक्ष क्रमांक एक में कार्यक्रम आयोजित कर सीनियर अधिवक्ताओं का सम्मान किया.
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को पूरे भारत में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है अधिवक्ता दिवस भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिवक्ता बंधु द्वारा मनाया जाता है भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का जन्म 3 दिसंबर अट्ठारह सौ चैरासी को बिहार के एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था उनके जन्म के वर्षगांठ 3 दिसंबर को अधिवक्ता समुदाय द्वारा प्रत्येक वर्ष अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वयं विद्वान अधिवक्ता थे। इस हेतु सभी अधिवक्ताओं के लिए आज का दिन खास रहता है.
इसी तारतम्य में जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के द्वारा आज अपने सीनियर अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामा शंकर प्रसाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती स्मिता जी अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पांडे सचिव महेंद्र सिंह यादव साथ अधिवक्ता संघ के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण की गरिमामय उपस्थिति में डॉ राजेंद्र प्रसाद के चलचित्र में माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा किया गया तत्पश्चात सीनियर अधिवक्ता गोविंद राम नायक तपन कुमार पुसीलाल सत्येंद्र कुमार सिंह धनीराम बंजारे गिरजा शंकर साहू अंबिका प्रसाद मौर्य अनिल कुमार श्रीवास्तव विजय कुमार चिड़िया प्रभात कुमार श्रीवास्तव श्री मुजफ्फर हुसैन साबरी यशवंत कुमार गुप्ता को न्यायाधीश द्वारा श्रीफल और साल देकर तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पांडे द्वारा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया जिससे अधिवक्ता गण काफी प्रसन्न हुए।