खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने रायगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क

रायगढ।उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आज रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम परसदा, मुरालीपाली, डोंगाढ़केल, पंडरीपानी और हरदीझरिया के जनसंपर्क दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गांवों की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।


          उच्च शिक्षा मंत्र उमेश पटेल ने कहा कि शासन गांवों तथा ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, राज्य शासन जितनी भी योजनाएं बना रही है, वो ग्रामीण विकास पर केन्द्रित है, जिससे गांवों और ग्रामीणों के विकास को नई रफ्तार मिल रही है। शासन द्वारा वृहत स्तर पर कर्ज माफी की गई जिससे बड़ी संख्या में किसानों को राहत मिली है।

पूर्व में फसलों की मिलने वाली कीमत और लागत में बहुत कम अंतर था, जिससे किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन धान के समर्थन मूल्य में खरीदी के साथ ही कृषि आदान सहायता से आज किसानों को धान के साथ अन्य फसलों की बेहतर कीमत छत्तीसगढ़ में मिल रही है। जिससे लागत की तुलना में अधिक मुनाफा किसानों को हो रहा है और उनके हाथ में पैसे बच रहे हैं। शासन की योजना का असर है कि कृषि रकबे में वृद्धि हुई है और इस वर्ष धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है। सरकार की योजनाओं से प्रदेश में खेती-किसानी की तस्वीर बदली है। राज्य शासन ने लघु वनोपजों के लिए समर्थन मूल्य घोषित कर संग्राहकों को भी आर्थिक राहत दिया है। आज देश में लघु वनोपज संग्रहण का बड़ा हिस्सा हमारे प्रदेश से आ रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से प्रभावित होकर मुरलीधर साहू,सुभाष साहू,भोज राम साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू,रितेश साहू,ईश्वर लाल साहू, तिलक साहू अन्य ने कांग्रेस के साथ हो लिए…


          उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने कहा कि शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों के जीवन स्तर उठाने का कार्य कर रही है, साथ ही गांवो की मूलभूत आवश्यकता जैसे पेयजल, भवन, बिजली, जल निकासी, रोड़ जैसे विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता से कर गांवों का विकास कर रही है। शासन बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए जिले और विकासखंड के बाद और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल रही है, जिससे बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। वर्तमान के राशन कार्ड में बुजुर्गो का पॉश मशीन में अंगूठा आने की समस्या आ रही है, वो अपना नामिनी बना कर राशन प्राप्त कर सकते है।

उन्हें राशन लेने में कहीं भी दिक्कत नही होगी। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत परसदा के ग्राम मुरालीपाली में ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार विभिन्न आयोजनों एवं कार्यों को करने के लिए शेड की घोषणा की एवं इसी प्रकार ग्राम मुरारीपाली, डोंगाढ़केल, पंडरीपानी, हरदीझरिया में सीसी रोड़, सांस्कृतिक चबूतरा, शेड, स्कूल अहाता और पानी टंकी जैसे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भी किया। जनसंपर्क के दौरान उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्राम-डोंगाढ़केल में संचालित संचार संगठन द्वारा अनुरक्षित वृद्धाश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात उनका हालचाल जाना।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, डीडीसी श्रीमती पुनीता दिलीप पटेल, घनश्याम पटेल,लक्ष्मी नारायण, सरपंच केराझर सरपंच लक्ष्मीन चौहान, सरपंच पंडरीपानी दिगम्बर प्रसाद राठिया, उपसरपंच धर्मेन्द्र पटेल, उपसरपंच श्रीमती भगवती साहू, पंच तीजोबाई, बाबू लाल साहू, चित्र सेन साहू, दीनू साहू, दिलीप पटेल, एसडीएम गगन शर्मा, जनपद सीईओ  रूपेन्द्र पटेल, स्थानीय कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!