खरसिया। आज दिनांक 27.01.2023 को पुलिस चौकी खरसिया द्वारा लोहे के सेंटरिंग प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपियों से 20 नग लोहे का सेन्ट्रीग प्लेट कीमत करीब ₹40,000 बरामद किया गया है ।
रिपोर्टकर्ता सौरभ अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 01 हमालपारा गौशाला रोड खरसिया ने उसके गोदाम से 25 नग लोहे का सेन्ट्रीग प्लेट चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 50/2023 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध अज्ञात आरोपी पर पंजीबद्ध किया गया था ।
AD
आपके अपने पद्मावती हॉस्पिटल में…
मामले में माल मुलजिम के पतासाजी दौरान आज मुखबीर सूचना पर चंदन तालाबपार खरसिया में रहने वाले अमित उर्फ बुटू सिदार और देव जलतारे उर्फ लिंबू को हिरासत में लिया गया । दोनों अमित सिदार के मोटरसाइकिल में अपने साथी अपचारी बालक के साथ 25 नग लोहे का सेन्ट्रीग प्लेट चोरी कर गोदाम के पीछे झाड़ियों में छुपा कर रखना बताए ।
आरोपियों के मेमोरेंडम पर 20 नग सेन्ट्रीग प्लेट की बरामदगी कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय, मनोज मरावी और आरक्षक सोहन यादव की प्रमुख भूमिका रही है ।