विधायक प्रकाश नायक ने किया शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन
रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 30 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।इस मौके पर विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के किये जा रहे विकास को लेकर सराहना की।
शुक्रवार को दोपहर विधायक ने रायगढ़ के वॉर्ड क्रमांक 13 पुलिस लाईन में 10 लाख रुपये के सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।इसी तरह वॉर्ड क्रमांक 25 कौहाकुंडा में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।साथ ही वॉर्ड क्रमांक 26 छोटे अतरमुड़ा जिला पंचायत के पीछे दो सड़क निर्माण कार्य लागत 10.50 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया।इस नये निर्माण कार्य के लिए विधायक प्रकाश नायक ने वॉर्डवासियों को बधाई दी।
शहर के इन विभिन्न वॉर्डों में हुए सड़क व नाली निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर ,जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव,एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार, पार्षद संजय देवांगन,पार्षद आरिफ हुसैन,पार्षद राकेश तालुकदार,पार्षद संजना शर्मा,पिंकी यादव,विमल यादव युवा नेता किरण पंडा, गोपाल मेहर,अमृत काटजू,बरखा सिंह,अशोक सोनी,मदन महंत,राजकुमार मौर्य,कौशिक भौमिक,मिंटू मशीद,प्रकाश श्रीवास्तव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।