खरसिया।आज खरसिया के रेख पाइंट में एक अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एनपीके खाद की भारी मात्रा में आपूर्ति तो हो गई,लेकिन सरकारी रेट तय न होने के कारण यह खाद किसानों तक नहीं पहुंच सका। पूरा खाद का स्टॉक अभी कम्पनी के गोदाम में रखा जा है।
जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी से मिली जानकारी के अनुसार सहकारी समिति को अभी तक खाद हस्तांतरित नहीं किया गया है क्योंकि सरकार की ओर से अभी तक मूल्य निर्धारण की अधिसूचना नहीं आई है। परिणामस्वरूप,किसान बगैर खाद के खेती करने को मजबूर हो रहे हैं।
सावन के इस समय में धान की बोनी एवं अन्य खरीफ फसलों की बुवाई जोरों पर है, लेकिन खाद की अनुपलब्धता से किसान बेहाल हैं। खेतों में मेहनत तो हो रही है लेकिन जरूरी पोषक तत्व न मिलने से फसलों की वृद्धि प्रभावित हो रही है।
किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद का रेट तय कर सहकारी समिति के माध्यम से वितरण प्रारंभ किया जाए, ताकि खेती प्रभावित न हो और उत्पादन में गिरावट न आए।
“खाद सामने होने के बाद भी हम उसे नहीं ले सकते, इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है?” – स्थानीय किसान




