रायगढ़। वर्तमान में जिले में 57 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। बीते कुछ दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग चैकन्ना हुआ है। शुक्रवार को हाई रिस्क वाले देश से एक महिला के जिले में आने से स्वास्थ्य विभाग ने एहतियान उसे क्वारंटाइन कर संबंधित जांच शुरू कर दी है।
जिले में 62,546 पोस्ट कोविड के मरीज हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी का कहना है लोगों से अपील की जा रही है कि वह एहतियात बरतें। कोविड संक्रमण बिल्कुल खत्म नहीं हुआ। कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे तो संक्रमण से बचाव रहेगा। ओमिक्रॉन अभी अफ्रीका और दूसरे देशों में फैला हुआ है, देश में इसके संदिग्ध मरीज हैं। जिले में भी विदेश से लोग आ रहे हैं ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य कर रहा है पर एक बार फिर कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
नगर निगम ने एक बार फिर से लोगों को मास्क लगाने की अपील की है और मास्क नहीं लगाने वाले पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि इस बार भी जिला कोरोना संक्रमण के मामले में कोताही बरतने वाला नहीं अपितु एहतियाती कदमों पर ज्यादा जोर दे रहा है।