आपश्री के आशीर्वाद से दीनदयाल पटेल की ऐतिहासिक जीत की ओर कदम-श्रीमती शारदा हेमन्त कुमार पटेल
खरसिया: अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 12 जनवरी रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण चुनाव में समाज के समर्पित और कर्मठ उम्मीदवार दीनदयाल पटेल, जो अपनी उदारता और समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध हैं, “त्रिशूल” चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में हैं।
दीनदयाल पटेल को समाज के हर वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है। उनकी अखिल भारतीय अघरिया समाज के लिए सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए अखिल भारतीय अघरिया समाज के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि दीनदयाल पटेल के नेतृत्व में अघरिया समाज नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
श्रीमती माया गोपाल कृष्ण नायक ने अपनी अपील में समाज के सभी मतदाताओं से “त्रिशूल” छाप पर भारी मतदान करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि यह चुनाव केवल एक पद का नहीं, बल्कि समाज की एकता, समृद्धि और विकास का प्रतीक है।
इस ऐतिहासिक मौके पर सभी संरक्षक सदस्य,मतदाता अपना समर्थन देने के लिए उत्साहित हैं।
श्रीमती पुष्पा नरेन्द्र पटेल ने कहीं पूरे विश्वास के साथ कहा जा रहा है कि दीनदयाल पटेल 12 जनवरी को भारी मतों से विजयी होकर अखिल भारतीय अघरिया समाज का नेतृत्व करेंगे।
श्रीमती शकुन्तला शोभेन्द्र पटेल कहती है कि समाज के सभी वर्गों से आग्रह है कि इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और त्रिशूल छाप पर भारी मतदान करके दीनदयाल पटेल को विजयी बनाएं।