अखिल भारतीय अक्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव कल…

अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज पूरे छत्तीसगढ़ ओड़िसा समेत कई जगह मतदान होना है इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ में 40 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं रायगढ़ में कोड़ातराई,रायगढ़ के अघरिया भवन, कुसमरा, नंदेली में मतदान केंद्र बनाए गए हैँ . पूरे छत्तीसगढ़ में अघरिया समाज की अच्छी खासी पैठ है.सामाजिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस बार चुनाव में केंद्रीय अध्यक्ष को छोड़कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं अन्य सभी चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न किया जा चुके हैं. इस बार दोनों वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद सरायपाली बसना पिथौरा क्षेत्र को जा चुके हैं ऐसे में अध्यक्ष की रेस रायगढ़ के सामाजिक वर्चस्व को देखते हुए रायगढ़ सारंगढ़ क्षेत्र के लिए और भी जरूरी बन चुकी है. अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में रायगढ़ से सेवानिवृत अनुविभागीय अभियंता दीनदयाल पटेल, पिथौरा से जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती उषा पटेल,सरायपाली से डॉक्टर गेसमोती पटेल तथा लक्ष्मीनारायण चौधरी कुल चार प्रत्याशी हैं श्रीमती उषा पटेल जिला पंचायत महासमुंद ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश किया है इसलिए माना जा रहा है कि यह चुनाव उनके राजनीतिक भविष्य के लिए बहुत ही खास हो चुका है और उन्होंने अपना सारा राजनितिक अनुभव इस चुनाव पर झोंक दिया है उनकी सीधी टक्कर रायगढ़ के दीनदयाल पटेल से है जो गत 20 वर्षों से अधिक समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से जुड़े हुए हैं एवं अघरिया समाज के हर कार्य मे हमेशा जुड़े हुए हैँ. एक अच्छे ओजस्वी वक्ता होने के साथ साथ मिलनसार होने के कारण व्यक्तिगत रूप से हर सामाजिक व्यक्ति इनसे भली भांति परिचित है. इसलिए इस बार माना जा रहा है कि केंद्रीय अध्यक्ष की लड़ाई सीधी-सीधी राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव के बीच दिखाई दे रही है जहां उषा पटेल के पास विभिन्न चुनाव लड़ने के अनुभव के साथ सभी चुनावी दाव पेज की समझ है वहीं दूसरी ओर इसके सामने दीनदयाल पटेल का सामाजिक सेवा से जुड़ाव एवं अनुभव तथा सामजिक लोकप्रियता है. जहाँ सभी प्रत्याशियों मे कोई सक्रिय राजनीतिज्ञ है तो कोई शासकीय कर्मचारी है, ऐसी परिस्थिति में क्या समाज की विभिन्न गतिविधियों एवं सामाजिक सेवा में वो समय और सक्रियता दे पाएंगे जितनी आवश्यकता दिखाई देती है साथ ही साथ यह चुनाव परिणाम ही बतायेगा कि आने वाले समय में अगर अखिल भारतीय अघरिया समाज का नेतृत्व रायगढ़ के क्षेत्र के पास रहेगा…




