अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन …
✍️।अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय समिति में विभिन्न पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। अध्यक्ष को छोड़कर बाकी सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार होने की वजह से कल 12/01/25 को केन्द्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा जिसमें अखिल भारतीय अघरिया समाज के संरक्षक सदस्य मतदाता होंगे।
संरक्षक सदस्यों के मतदान करने के लिए विभिन्न जगहों पर कुल 47 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर मतदान केंद्र में उस केंद्र के मतदाताओं की सूची उपलब्ध होगी और प्रत्येक मतदान केंद्र में उस केंद्र की मतदाता सूची में शामिल संरक्षक सदस्य ही सिर्फ वहीं मतदान कर सकते हैं।
संरक्षक सदस्य अपना कोई भी पहचान पत्र लेकर अपने मतदान केंद्र में अपने स्वयं के साधन/ व्यवस्था से जाकर मतदान कर सकते हैं।मतदान सुबह 08:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक ही किए जा सकेंगे। मतदान संपन्न हो जाने पर मतदान स्थल पर ही सभी प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में उस केंद्र में डाले गए मतपत्रों की गणना की जाएगी। मतगणना के उपरांत उस केंद्र में डाले गए मतपत्रों का गणना पत्रक तैयार किया जाएगा जिसमें कुल वैध मत, निरस्त मत, और सभी प्रत्याशियों को प्राप्त मत की जानकारी अंकित की जाएगी जिसकी एक प्रतिलिपि प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ता को वहीं प्रदान कर दी जाएगी।
दिनांक 13/01/25 को सुबह 08:30 बजे से अघरिया सदन रायगढ़ में सभी 47 मतदान केंद्रों के मतगणना पत्रक का टेबुलेशन किया जाएगा और अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
अतः अखिल भारतीय अघरिया समाज के संरक्षक सदस्यों से निवेदन किया जाता है कि अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को चुनने के लिए हर पांच वर्ष में होने वाले मतदान के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
साथ ही ऐसा पदाधिकारी चुनें जो समाज को दल गत राजनैतिक नफा-नुकसान से परे रखते हुए अखिल भारतीय अघरिया समाज को आगे बढ़ाते हुए समाज को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अपना सर्वस्व लगा दे।