

सरिया । महानदी चंद्रपुर पुल में भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगने के बाद टिमरलगा, साल्हेओना, कटंगीपाली के रास्ते सरिया होकर गुजरने वाली भारी वाहनें मौत के रूप में दौड़ रही है जिसके कारण आज फिर एक बार ऐसे ही भारी वाहन से घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
बोंदा सरिया मार्ग पर ग्राम भीखमपुर काली मंदिर के पास मंगलवार शाम 07 बजे भारी वाहनों के दौड़ने से एक बाइक सवार ग्रामीण की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है कि ग्राम कंडोला निवासी पूर्व उपसरपंच सूरज सिदार बोंदा की ओर से अपने ग्राम कंडोला आ रहा था, इसी बीच भीखम पूरा काली मंदिर के पास तेज एवं लापरवाही पूर्वक भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण बाइक सवार 40 वर्षीय सूरज सिदार की मौत हो गई । घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में ही शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए चक्का जाम आंदोलन किया। ग्राम पंचायत कंडोला के सरपंच ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम आंदोलन किया गया है। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम आंदोलन जारी है प्रशासन चक्काजाम आंदोलन को खत्म कराने के लिए प्रयासरत है।




