शोक समाचार

नंदेली पटेल परिवार शोक में डूबा,एक उज्ज्वल और सजीव हस्ती ने कहा अलविदा…
सुनील पटेल @नंदेली।गहरा दुःख है कि नंदेली के महान संगीतज्ञ स्वर्गीय रामलाल पटेल के ज्येष्ठ पुत्र उम्मेद राम पटेल की धर्मपत्नी, श्रीमती तनुजा पटेल, ने रायपुर हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन से न केवल उनका पटेल परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र शोक में है।
श्रीमती तनुजा पटेल का व्यक्तित्व अद्वितीय था। धर्मपरायण, हंसमुख, और सरल स्वभाव की धनी तनुजा जी हर किसी के दिल में अपनी एक विशेष पहचान रखती थीं। तारापुर निवासी पन्नालाल की बेटी तनुजा पटेल ने न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के प्रति अपनी जिम्मेदारी और स्नेह प्रेम को बखूबी निभाया।
वह अपने पीछे दो बेटियां, भारती और रागिनी, तथा एक बेटा क्षितिज (पिंटू) छोड़ गई हैं। परिवार में भतीजे इंद्रमोहन और शांतनू सहित सभी सदस्य इस दुखद क्षति से टूट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लालकुमार पटेल की भाभी, श्रीमती तनुजा पटेल ने अपने विनम्र और व्यवहार कुशल स्वभाव से समाज में गहरी छाप छोड़ी।
अंतिम संस्कार श्रीमती तनुजा पटेल का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम नंदेली में रायपुर से आगमन पश्चात प्रातः 09:00 बजे आस-पास किया जाएगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि स्वर्गीय तनुजा पटेल को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नंदेली और आसपास के गांवों के लिए यह क्षति असीमित है।
शोकाकुल, समस्त ग्रामवासी एवं परिजन