
खरसिया।राजनीतिक पंडितों की माने तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल का राजनीतिक कद कांग्रेस संगठन में और बढ़ने की संभावना है। साफ-सुथरी छवि और स्पष्टवादी राजनीति के लिए पहचाने जाने वाले उमेश पटेल रायगढ़ जिला ही नहीं युवा कांग्रेस के कार्यालय से ही युवाओं के साथ वरिष्ठ नेताओं के मध्य काफी प्रभावशाली माने जाते हैं।
युवाओं में उनकी लोकप्रियता और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ के चलते पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपने की तैयारी कर ली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उमेश पटेल जल्द ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने और आगामी चुनावों की रणनीति के लिए उमेश पटेल के अनुभव और प्रभाव का उपयोग करना चाहती है। उनकी सधी हुई और बेबाक राजनीति ने उन्हें पार्टी के अंदर और बाहर एक खास पहचान दिलाई है।
कांग्रेस संगठन में उमेश पटेल की इस नई भूमिका से प्रदेश में पार्टी की ताकत और रणनीतिक क्षमता को नया आयाम मिलने की उम्मीद से इन्कार नहीं किया जा सकता।