अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव का महासंग्राम…
आज संरक्षक सदस्य चुनेंगे समाज के भविष्य के कर्णधार
खरसिया।आज का दिन अखिल भारतीय अघरिया समाज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। केंद्रीय अध्यक्ष पद हेतु मतदान प्रक्रिया कुछ घंटे पश्चात, जिसमें समाज के संरक्षक सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कुल 47 मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
यह महापर्व केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि समाज के उज्जवल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है। हर संरक्षक सदस्य की जिम्मेदारी है कि वे अपने मत का उपयोग कर समाज को एक सशक्त नेतृत्व प्रदान करें। यह अवसर न केवल समाज की दशा और दिशा तय करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और नेतृत्व का आधार भी बनेगा।
अखिल भारतीय अघरिया समाज के संरक्षक सदस्यों से आग्रह है कि वे अपनी व्यस्तताओं को छोड़कर अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचें और मतदान करें। एक मत न केवल आपकी जिम्मेदारी है, बल्कि यह आपके समाज के प्रति आपकी निष्ठा और योगदान का प्रतीक है।
इस चुनाव में चुना जाने वाला केंद्रीय अध्यक्ष न केवल समाज का नेतृत्व करेगा, बल्कि उसकी सोच, दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता अघरिया समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम होगी। अतः सभी संरक्षक सदस्य इस महत्वपूर्ण दिन का हिस्सा बनें और अपने मताधिकार का उपयोग कर एक योग्य नेतृत्व चुनें।
“आपका एक निर्णय, समाज का भविष्य तय करेगा। आइए, इस महायज्ञ में अपनी आहुति दें।”
धन्यवाद!
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया