सारंगढ
सारंगढ़ के कोसीर सड़क में तीन बाइक आपस में टकराए

सारंगढ़ के कोसीर सड़क में तीन बाइक आपस में टकराए
एक की घटना स्थल पर मौत,अन्य की हालत गंभीर
सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटेला में खदान के पास कोसीर रोड में तीन मोटर साइकिल वाहन आपस में टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। तीनो वाहनों का टक्कर इतना भयानक था कि एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ पुलिस की टीम प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, धनेश्वर उरांव सहित आय तत्काल घटना स्थल पर पहुंच घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।घटना स्थल पर मृत व्यक्ति का कोई जानकारी नहीं मिल पाया, किन्तु कुछ लोगों ने बताया कि कूटेला निवासी है। साथ ही अन्य बाइक सवार उच्चभिठी के होना बताया गया है।




