

रायगढ़। सारंगढ़ में आमर्स एक्ट मामले में थाना प्रभारी विवेक पाटले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के फुलझरिया पारा निवासी निक्की उर्फ-विक्की यादव नाबालिक युवक व उनके सहयोगी गोलू गोपाल ने मिलकर एक युवक शेखर उर्फ बिट्टू बरेठ फुलझरिया पारा निवासी के साथ मारपीट कर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसमें सारँगढ़ थाना प्रभारी विवेक पाटले के द्वारा त्वरित ऐक्शन लेकर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया ।वही दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं आर्म्स एक्ट के 307,25,324,294,506,323, के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस जनाकारी के अनुसार एक युवक नाबालिक है वही एक युवक बालिक है। आहत शेखर बरेठ को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि आहत शेखर बरेठ मेहनत मजदूरी का काम करता है और उसके पिता पेसे से वकील है ।जो जानकारी हमारे सूत्र बता रहे है उसके अनुसार आरोपियों ने शेखर को बुलाकर आपसी रंजिश के कारण धार धार तलवार से हमला कर दिया जिससे शेखर बरेठ के हाथ को गंभीर चोट आई है जिसका उपचार सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। आरोपी हाथों में तलवार व राड़ लिए हुए खड़े थे। उन्हें देखकर शेखर बरेठ अपने घर की ओर भागने लगा तो उन्होंने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की एवं तलवार से हमला कर दिया। जब उसने अपने बचाव में शोर मचाया तो आस-पास के लोगों को आता देख वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में उसे सारँगढ़ पुलिस पकड़ कर आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया।




