लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदनों का करें समय-सीमा में निराकरण-कलेक्टर भीम सिंह
सभी हाट-बाजार के लिए रूट चार्ट बनाकर लगाए मोबाइल मेडिकल यूनिट
रायगढ़-लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदनों का सभी संबंधित अधिकारी समय-सीमा के भीतर गंभीरता से निराकरण सुनिश्चित करें। उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि लोक सेवा केन्द्रों से सूचना के अधिकार, जन्म, मृत्यु, जाति, निवास, बी-वन खसरा सहित अन्य सेवाएं के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाते हैं। यह लोक सेवा गारंटी के तहत आता है और इन आवेदनों का भी समय-सीमा के भीतर निराकरण करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों को लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग करते हुए इसका समय-सीमा पर निराकरण कर ऑनलाइन दर्ज करने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने गोधन न्याय योजना पर चर्चा की। सबसे पहले गोठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा की गई। इस दौरान कुछ ब्लॉक के गोठानों में कम गोबर खरीदी करने की बात सामने आई। इस पर कलेक्टर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण सहित रिपोर्ट देने की बात कही। कलेक्टर सिंह ने सभी गोठानों में गोबर खरीदी तय लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ गोठानों में शेड निर्माण करने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर सिंह ने शहर व नगरीय निकाय के गोठानों में गोबर खरीदी की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहरी गोठानों के लिए भी गोबर खरीदी करने लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल को दिए। शहरी गोठानों में भी शेड नहीं होने की बातें सामने आई। इस पर कलेक्टर सिंह ने डीएमएफ से शहरी गोठानों के लिए एक-एक शेड निर्माण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके बाद वर्मी कंपोस्ट निर्माण और बिक्री की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकांश स्थानों में वर्मी पीठ पर गोबर पैक होने और कुछ जगह पर वर्मी कंपोस्ट की विक्रय नहीं होने की बात सामने आई। इस पर वर्मी कंपोस्ट निर्माण में गति लाने के साथ जल्द से जल्द बिक्री करने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारी को दिए गए। इसी तरह कलेक्टर सिंह ने गौठान समिति को वर्मी कंपोस्ट विक्रय भुगतान की चर्चा की और संबंधित सभी विभागों को वर्मी कंपोस्ट लेने के एवज में भुगतान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी गोठान समिति को गोबर खरीदी वर्मी कंपोस्ट निर्माण और इसके विक्रय से प्राप्त लाभांश एवं अनुदान की जानकारी होनी चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने ग्राम सभा में गोठान समिति के आय व्यय सहित फंड में उपलब्ध राशि पर चर्चा करने के निर्देश दिए। फंड अनुसार गोठान में आवश्यकतानुसार छोटे-छोटे कार्य कराने की बात कही।
कलेक्टर सिंह ने हाट-बाजार क्लिनिक की स्थिति की चर्चा की। चर्चा के दौरान जिले के अलग-अलग ब्लॉक में एक ही दिन कई जगह में बाजार होने की स्थिति में सभी जगह मोबाइल मेडिकल यूनिट नहीं पहुंच पाने की बातें सामने आई। इस पर कलेक्टर सिंह ने रूट चार्ट बनाकर सभी हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जांच व इलाज सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी को दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कौन से मोबाइल मेडिकल यूनिट, किस दिन, किस हाट बाजार में ग्रामीणों के इलाज व जांच के लिए उपलब्ध रहेगा, इसका भी बेहतर प्रचार- प्रसार संबंधित गांव ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर में करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर पर चर्चा करते हुए जांच, इलाज व्यवस्था उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा की। इस दौरान शासन के गाइडलाइन के अनुसार आवश्यकतानुसार मेडिकल स्टाफ की भर्ती, ट्रेनिंग व प्राइवेट डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग कराने के निर्देश सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी को दिए। इसी तरह मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने दिए। कलेक्टर सिंह ने समय-सीमा में लंबित पत्रों की समीक्षा की और उनका जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम कमिश्नर एस.जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर प्रतीक जैन सहित जिले के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
सरिया और छाल में तहसील कार्यालय हो चालू
समय-सीमा की बैठक में सरिया और छाल में तहसील कार्यालय स्थापित करने संबंधित बात पर कलेक्टर सिंह ने चर्चा की। इस दौरान दोनों ही स्थानों पर तहसील कार्यालय खोलने नोटिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी दी गई। इस पर संबंधित एसडीएम को क्षेत्र का निरीक्षण कर भवन चयन करने और तहसील कार्यालय जल्द ही स्थापित करने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने दिए।
लक्ष्य के अनुसार चारागाह में लगे नेपियर
कलेक्टर सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस पर सभी को गंभीरता से कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होंने जिले में चारागाह के लिए नेपियर के लिए निर्धारित लक्ष्य व रकबा की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने आने वाले कुछ ही दिनों में चारागाह के लिए निर्धारित स्थानों पर लक्ष्य के अनुसार नेपियर लगाने के निर्देश दिए।