कोसीर के कृषि चौपाल सह ऋण वितरण कार्यक्रम में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल
सारंगढ़। छतीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े आज कोसीर के अटल समरसता भवन में कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित कृषि चौपाल सह ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई सर्व प्रथम कृषि अधिकारी के पी पटेल ने विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े का स्वागत अभिनंदन किये उसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया और विस्तार पूर्वक शासन की योजनाओं को बताया और कहा कि प्रदेश सरकार धान के अलावा तिलहन और दलहन के फसल लेने प्रोत्साहित कर रही साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 एकड़ में 10 हजार अंतर की राशि भी दी जा रही हमारे रायगढ़ जिले में रागी की खेती को बढ़ावा देने प्रयास किये जा रहे जिससे किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है किसान अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें आगे जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरे सम्बोधित किया और शासन की योजनाओं को बताया आगे गनपत जांगड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैसी है और जब से सरकार बनी है तब से किसानों के हित में निर्णय ले कर किसानों को उन्नत और समृद्ध किया जा रहा है यहाँ उपस्थित कृषि अधिकारी व बैंक अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराए साथ ही किसानों को खेती के लिए उचित मार्गदर्शन दे साथ ही सारंगढ़ छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक में किसानों को हो रही परेशानी को तत्काल दूर करें बैंक में किसान लम्बी लम्बी लाईन लगा कर खड़े रहते है और समय पर किसानों का कार्य नही होता जिससे किसान परेशान रहते है बैंक स्तर में समस्या को उच्च स्तर में अवगत करा कर नए शाखा खोलने पहल की जाए ताकि किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हमारी सरकार किसान गांव गरीब की सरकार है सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना लागू कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिला रही है साथ ही गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिला कर एक नया इतिहास रचा है कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक का उपयोग के बारे में किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से बताया जिसका लाभ आप सभी लें साथ ही किसान शासन द्वारा दिये जा रहे ऋण का अधिक अधिक संख्या में लाभ लें अंत में कृषि विभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा,जिला पंचायत सदस्य वैजंती लहरे,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस सह महामंत्री विष्णु चन्द्रा,सरपंच लाभोराम लहरे,उपसरपंच तारनिश चन्द्रा,लालबहादुर चन्द्रा,सनत चन्द्रा,कौशल चन्द्रा,कीर्तन कर्ष कृषि विकास अधिकारी के पी पटेल सर,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लोकनाथ मैत्री,ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी विक्रम पटेल, राजस्व विभाग से पटवारी हल्का 1, 2, 3 4 पटवारी , अपेक्स बैंक के मैनेजर , सेवा सहकारी समिति कोसीर प्रबंधक राजेश रात्रे किसान मित्र सेवक पटेल,मूलचंद लहरे,शिक्षा विभाग विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे व कृषक गण उपस्थित रहे।