रायगढ़ । संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को 06 मई के सुबह 06 बजे तक बढ़ाया गया है । 14 मई से घोषित पूर्ण लॉकडाउन में पिछले 11 दिनों से जिला पुलिस बल जिले के सभी थानाक्षेत्र में जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन पैकेट उपलब्ध करा रही है ।
जरूरतमंदों को हो रही परेशानी से हर कोई वाकिफ है किन्तु कोविड गाइडलाइन के अनुसार आमलोगों को जरूरतमंदों में भोजन व किसी प्रकार के सामग्री वितरण की मनाही है, जिसे देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जरूरतमंदों को भोजन आदि में मदद के लिये “पुलिस हेल्प डेस्क” प्रारंभ किया गया साथ ही जिलेवासियों से जरूरतमंदों के सहयोग के लिये आगे आने का आह्वान किया गया था ।
अपेक्षा के अनुसार जिले के लगभग सभी प्रमुख समाजसेवी, सामाजिक संस्थान, गणमान्य नागरिक व औद्योगिक संस्थान सामने आये हैं, जिनके सहयोग से पिछले 11 दिनों से पुलिस हेल्प डेस्क के जरिये जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा करीब 10,300 जरूरतमंदों में फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है, जो जारी है । आज जिला पुलिस ऐसे प्रमुख समाजसेवी, समाजिक संस्थान, गणमान्य नागरिक व औद्योगिक संस्थानों के नाम साझा किया जा रहा है, इसके अलावा भी अनेक लोगों द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस को सहयोग कर रहे हैं ।