होली त्यौहार तक लगातार चलेगी जांच कार्यवाही
कोतवाली थाने कल 20 व्यक्तियों पर की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही…..
रायगढ़ । सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी की शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थानों में शराब आदि मादक पदार्थों के सेवन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दृष्टिगत “विशेष कार्यवाही टीम” का गठन किया गया है । शहर के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत यह टीम लगातार होली त्यौहार तक कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं । कल दिनांक 12.03.2021 से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा बड़े रामपुर, सर्किट हाऊस रोड़, ढिमरापुर, बीड़पारा की ओर शराब पीकर मजमा लगाने वाले करीब 60 व्यक्तियों को थाना लाया गया, जिनमें काफी नाबालिक व नवयुवक थे, जिनके पालकों को थाने बुलाकर टी.आई. कोतवाली मनीष नागर द्वारा सख्त समझाइश दी गई है ।20 व्यक्तियों पर 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आज ही सभी आरोपियों के विरुद्ध चालान न्यायालय पेश किया गया, जिन पर माननीय न्यायालय द्वारा जुर्माने की कार्यवाही कर छोड़ा गया है ।
इन पर हुई कार्यवाही– राधेश्याम देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी बोइरदादर गोपालपुर, अमित मिंज पिता भरत लाल मिंज उम्र 20 वर्ष बड़े रामपुर, मोहम्मद अख्तर पिता अली मोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासी अंबेडकर आवास इंदिरा नगर, योगेश देवांगन पिता धनुराम देवांगन उम्र 35 वर्ष खर्राघाट बेलादूला, गुरुचरण उरांव 40 साल बड़े रामपुर दर्रीपारा, रवि राठौर पिता जवाहर लाल राठौर उम्र 34 वर्ष बैकुंठपुर, पांडे मेघ पिता वासुदेव मेघ उम्र 31 वर्ष बापूनगर रायगढ़, टेकलाम्बर चौधरी पिता धनेश्वर चौधरी 49 साल रेलवे बंगलापारा, आलोक चक्रवर्ती पिता स्वरूप चक्रवर्ती 25 साल सोनकरपारा, श्रोत खूंटे पिता चिंतामणि खूंटे 30 वर्ष छठवीं बटालियन पुलिस लाइन, भागीरथी बरेठ पिता विजय राम बरेठ उम्र 32 वर्ष दीपक बैटरी के पास दुर्गापुर, जितेंद्र कुमार चंद्रा पिता स्वर्गीय तोताराम चंद्रा 35 वर्ष बैकुंठपुर जगरनाथ मंदिर के पास रायगढ़ ।