छत्तीसगढ़रायगढ़

स्व. रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर लगेगा विशाल रक्तदान शिविर… आगामी 20 जून को अग्रोहा भवन में आयोजित किया जाएगा शिविर…

रायगढ़ । जननेता व भाजपा के पूर्व विधायक स्व. रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर 20 जून को अग्रोहा भवन में विशाल ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। गौरीशंकर मंदिर के पास स्थित अग्रोहा भवन में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक यह शिविर लगाया जाएगा। जिसमें उनके चाहने वाले, समर्थक व शहरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। यह आयोजन सेवा ब्लड बैंक, जिंदल ब्लड बैंक, संजीवनी ब्लड बैंक, रायगढ़ ब्लड बैंक व जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के डॉक्टरों की देखरेख में किया जाएगा। ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी जन नेता स्व. रोशन लाल की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पंचायती धर्मशाला में किया गया था। जिसमें 161 लोगों ने ब्लड डोनेट कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया था। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। उस शिविर में सिर्फ रायगढ़ शहर व जिला ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी लोग शामिल होने शहर पहुंचे थे। जिनमें जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगल्ले भी शामिल हुए थे। उस दिन शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर्स डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. मंदीप टूटेजा व डॉ. सलभ अग्रवाल ने रक्तदान कर कैम्प का शुभारंभ किया था।

रक्तदान से पहले इन बातों का रखे ख्याल

आयोजनकर्ताओं ने कहा कि जो शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो और जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष तक वही रक्तदान शिविर में हिस्सा लें। इसके अलावा रक्त देने वाले का वजन 45 किलो, हिमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 डेसीलीटर या इससे अधिक हो। हर तीन माह के अंतराल में पुरूषों तथा हर चार माह के अंतराल में महिलाएं रक्तदान कर सकते हैं। वहीं इस शिविर में जो भी रक्तदान करना चाहते हैं वो जनकर्म के प्रधान संपादक व स्व. रोशन लाल के पुत्र गौतम अग्रवाल के मोबाइल फोन नंबर 9893691000 व विमल अग्रवाल के मोबाइल नंबर 7828727111 पर संपर्क कर नाम नोट करा सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!