खरसिया विधायक उमेश पटेल ने झेरिया यादव समाज के 28वें आमसभा में की शिरकत — सामाजिक एकता और जागरूकता का दिया संदेश

रायगढ़।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक उमेश पटेल ने रविवार को रायगढ़ में आयोजित छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश स्तरीय 28वें आमसभा एवं सामाजिक सम्मेलन में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर उन्होंने यादव समाज के सदस्यगणों,वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों से आत्मीय मुलाकात कर समाज के विकास एवं एकता पर जोर देते हुए सभा को भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का आयोजन पूरे उल्लास एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए यादव समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मंच से समाज की विभिन्न उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक उमेश पटेल ने कहा:
“झेरिया यादव समाज छत्तीसगढ़ की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह समाज हमेशा से मेहनत,अनुशासन और आत्मसम्मान का प्रतीक रहा है। मुझे गर्व है कि मैं इस सम्मेलन में शामिल होकर समाज के लोगों से सीधे संवाद कर सका।”
उन्होंने समाज को शिक्षा,युवाओं के कौशल विकास,महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता की दिशा में सतत् प्रयास करने का आह्वान किया।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1939311420417753302?t=lIQpOOrBBszN5swyLPl6uw&s=19
कार्यक्रम में झेरिया यादव समाज के प्रदेश पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक नेताओं ने उमेश पटेल का स्वागत सम्मान करते हुए उनके जनसेवा एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की।

समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया गया।
मुख्य बिंदु:
- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का 28वां आमसभा सम्मेलन रायगढ़ में भव्यता से सम्पन्न
- विधायक उमेश पटेल ने समाज के लोगों से मुलाकात कर किया संवाद
- सामाजिक एकता, शिक्षा और विकास पर दिया प्रेरणादायी संदेश
- विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में समाजजन हुए शामिल



