
छाल – छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गंभीर सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब युवक की तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे खड़ी एक ड्रिल मशीन से जा टकराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाटी गांव का निवासी रेशम राठिया नामक युवक अपनी बाइक से मुनुन्द और कुड़ेकेला गांव के बीच के मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान, सडक़ किनारे केबल बिछाने के लिए खड़ी ड्रिल मशीन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और 112 इमरजेंसी सेवा को सूचित किया। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। छाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
यह सडक़ दुर्घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सडक़ किनारे खड़े वाहनों पर उचित सावधानी बरतने की मांग की है।