महाअभियान की सफलता के लिए 96 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे…
रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ,सीएमएचओ डॉ एस एन केसरी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार खरसिया विकास खण्ड में कोरोना टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए महा अभियान का आयोजन किया गया।
अभिषेक गुप्ता एसडीएम खरसिया के सफल मार्गदर्शन में हिमांशु साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले डाक्टर अभिषेक पटेल, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डाक्टर दिलेश्वर प्रसाद पटेल,सूरज पटेल ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, एल एन पटेल खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेतर उरांव,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल,सदस्य,शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,मितानिन,के माध्यम से बैठक कर इस महाअभियान की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई थी।
इस महा अभियान की सफलता के लिए खरसिया विकास खण्ड में कुल 96स्थलों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे।साथ ही विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया।
कोरोना महामारी को हराने के लिए लोगों में गुरुवार को जोश दिखाई दिया। लोगों ने बढ़ चढ़कर कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराया। पिछले तीन महाअभियान पर नजर डालें तो यह सबसे बेहतर रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले खरसिया स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 10हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा था और 13359 लोगों को टीकाकरण किया गया।
सुबह के समय केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत जरूर धीमी रही, लेकिन शाम होते-होते टीकाकरण ने तेजी पकड़ ली। इस महाअभियान में सतर्कता टीका (तीसरी डोज) अधिक लोगों ने लगवाया।
कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत खरसिया विकास खण्ड में 96केंद्रों पर 13 हजार 359 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
टीकाकरण है जरूरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले के डाक्टर अभिषेक पटेल बीएमओ का कहना है कई लोगों को बुखार तो आ रहा है, पर जांच में कोई परेशानी सामने नहीं आ रही है। लक्षणों के आधार पर ही उपचार दिया जा रहा है। जो मरीज सामने आ रहे हैं, वे कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं, इसलिए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है संबंधित को कोरोना ना हो। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह लापरवाही न बरतें।
पूरे दिन टीकाकरण सुचारू रूप से सफल मार्गदर्शन अभिषेक गुप्ता एसडीएम खरसिया, हिमांशु साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सदस्य सरपंच,सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवम CHO, स्वास्थ्य विभाग के साथ क्षेत्रवासियों जनप्रतिनिधियो के अथक परिश्रम सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य को पार कर पाएं।
लक्ष्य से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के लिए पूरी टीम को खरसिया विधायक, प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने दिए बधाई…
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले के डाक्टर अभिषेक पटेल ने सभी को टीकाकरण महा अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहे टीकाकरण के महा अभियान आप सभी के टीम वर्क का परीणाम है कि लक्ष्य से अधिक 3359 लोगों को लगाने में सफलता मिला।