रायगढ़ । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतरत्न प्राप्त अपने प्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई शनिवार जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जावेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में व जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के अध्यक्षता में व रायगढ़ विधायक माननीय प्रकाश नायक जी एवम महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू जी की विशेष उपस्थिति में सभी कांग्रेस कार्यकर्तों को सपथ दिलाई जावेगी व अपने प्रिय नेता के कार्यकाल में हुए यादगार कार्यों के विषय मे बताया कि राजीव गांधी जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह आर्थिक हों,सामाजिक,राजनैतिक,विज्ञान तकनीकी या विदेश नीति हो सभी मे नित नई उपलब्धियां प्राप्त की थीं।
राजीव जी पंचायती राज के प्रबल पक्षधर थे वे पंचायती राज के माध्यम से प्रजातंत्र की नींव मजबूत करना चाहते थे वहीं उनकी आत्मीय सोच थी कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके भौतिक अधिकार व भौतिक कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए गाव की पंचायतों को खुद निर्णय लेने का अधिकार हो व उन्होंने कहा था की राष्ट्रवाद,धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक विचारधारा ही हमारे इस महान देश की प्रासंगिक विचारधारा है। स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जावेगी व उसके समय विवरण व स्थान की जानकारी भी कार्यकर्तों को प्रेषित की जाएगी।