रायगढ़: आज से प्रारंभ हुए प्रतिष्ठित चक्रधर समारोह के शुभारंभ में प्रसिद्ध अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद हेमा मालिनी ने अपनी टीम के साथ भरतनाट्यम पर आधारित ‘रासबिहारी’ नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी।
भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला, आराधना, संयोग-वियोग जैसे भावनात्मक प्रसंगों को केंद्र में रखते हुए यह नृत्य नाटिका कला प्रेमियों और दर्शकों को भावविभोर कर गई।
हेमा मालिनी की मनमोहक प्रस्तुति के दौरान उपस्थित दर्शकों ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। नृत्य नाटिका के प्रत्येक दृश्य ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विविध रंगों को संजीवनी दी, जिसमें विशेष रूप से रासलीला के दृश्य ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सभी को भावविभोर कर दिया।
समारोह के पहले ही दिन, इस उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति ने चक्रधर समारोह के माहौल को जीवंत बना दिया है।
दर्शकों की भारी उपस्थिति और सराहना से यह प्रतीत होता है कि आगे भी ऐसे ही अनेक सांस्कृतिक आयोजन कला प्रेमियों को रिझाते रहेंगे।