पढ़ाई के साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर भी करें काम-संभागायुक्त डॉ.अलंग
रायगढ़। बिलासपुर संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग एक दिवसीय निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे। कलेक्टर भीम सिंह, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा भी इस दौरान साथ रहे। इस दौरान डॉ.अलंग ने स्कूल में अध्यापनरत शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने शिक्षकों से स्कूल में पढ़ाने के अनुभव जाने। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में सीखने की क्षमता के अनुसार पढ़ाई करवाएं। जिससे क्लास के सभी बच्चे पढ़ाई में अच्छा परफार्म करें। इसके साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर भी काम करें, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े तथा अच्छे गुणों का विकास हो। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक उपलब्धि के साथ अच्छा व्यक्तित्व व नैतिक दायित्व बोध जीवन में सफलता के लिए एक अहम जरूरत है। इस दौरान उन्होंने बच्चों की लाईब्रेरी व लैब का भी निरीक्षण किया तथा उनकी टाईमिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी का समय क्लास पीरियड के बाद होना चाहिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, उपायुक्त अर्चना मिश्रा, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बच्चों से कहा खूब पढ़े-खूब बढ़े
इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी चर्चा की तथा स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के बारे में उनके अनुभव जानें। कक्षा 8 वीं की छात्रा अर्पणा दुबे ने बताया कि उन्हें स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। जिससे अलग-अलग विषयों के कांसेप्ट समझने में आसानी हो रही है। स्कूल में क्लासरूम्स, लैब व लाईब्रेरी की सुविधा भी बहुत अच्छी है। यहां शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी नियमित रूप से करायी जाती है। संभागायुक्त डॉ.अलंग ने इस मौके पर बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़े और जीवन में आगे बढ़े। किसी विषय में कोई टॉपिक समझ न आए तो शिक्षकों से पूछकर उसे समझें। जिससे आपकी उच्च शिक्षा की नींव अभी से मजबूत होती जाएगी। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को किताबों के सेट भी प्रदान किए।