
एक शाम श्याम के नाम “अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी” का आयोजन कन्या भवन में 14 अगस्त को
संतोष यादव @खरसिया। वैसे तो धर्म की नगरी खरसिया नगर में आये दिन कोई न कोई धार्मिक आयोजन होते रहता है और इन धार्मिक आयोजनों में देश प्रदेश के ख्यातिप्राप्त भजन गायको द्वारा अपनी भजनों से नगर सहित आस पास के क्षेत्रवासियों कोअपनी सुमधुर भजनों से रसपान कराते आये है। इसी क्रम में आगामी 14 अगस्त 2023 को स्थानीय कन्या विवाह भवन परिसर में सांय 07:15 बजे से देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरज शर्मा कोलकाता, प्रिया एवं प्राची ठाकुर दिल्ली के द्वारा श्याम भजन की प्रस्तुति की जावेगी उक्त अवसर पर नगर के उभरते भजन गायक अभिषेक अग्रवाल भी अपनी भजनों से श्यामभक्तों का रसपान करायेगें। इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल बनाने में नगर के श्याम भक्तों के अलावा लखदातार परिवार खरसिया भी जोरो से जुटे हुए है।

विदित हो कि धर्म की नगरी खरसिया नगर के उत्साही धार्मिक युवकों एवं श्याम भक्तों द्वारा आगामी 14 अगस्त 2023 दिन सोमवार को स्थानीय कन्या विवाह भवन परिसर में एक धार्मिक आयोजन ’’अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी’’ का आयोजन किया गया है। जो कि एक दिवसीय भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है। उक्त धार्मिक कार्यक्रम में नगर के उत्साही युवको एवं लखदातार परिवार द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कार्यक्रम स्थल कन्या विवाह भवन परिसर में बाबा श्याम का भव्य दरबार बनाया जावेगा। जहां बाबा खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया जावेगा एवं अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित किया जावेगा और इस दौरान बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया जावेगा एवं इत्र की वर्षा की जावेगी। साथ ही बाबा का सवामनी प्रसाद लगाया जाएगा । ततपश्चात देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरज शर्मा कोलकाता, प्रिया एवं प्राची ठाकुर दिल्ली के द्वारा क्षेत्रवासियों को श्याम भजनों का अमृतपान करायेगें। उक्त एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर श्याम भक्तों एवं लखदातार परिवार के सदस्य तरुण शर्मा ,अभी अग्रवाल ,नितिन अग्रवाल ,जयप्रकाश अग्रवाल , संजू बंसल ,राजेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सौरभ अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल , निशांत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल साकेत अग्रवाल ,शुभम अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल , केशव अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल ,विकास अग्रवाल ,राघव अग्रवाल ,बबलू बेदी ,हर्ष गोयल ,आकाश अग्रवाल ,अमन मित्तल,हिमांशु अग्रवाल, बल्ली श्रीवास इस भक्तिमय कार्यक्रम के सफल बनाने जोर शोर से लगे हुए है।

नगर के लखदातार परिवार ने नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि वे एक दिवसीय भक्तिपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर ख्यातिप्राप्त भजन गायकों के भजनो का अमृतपान करें।




