किसानों के वादे पर खरी उतरी कांग्रेस सरकार, कांग्रेस प्रवक्ता अवध डनसेना ने जताया राज्य सरकार का आभार …
छत्तीसगढ । जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रवक्ता व भेलवाटिकरा सरपंच अवध डनसेना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा हैं की छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य हैं जो राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के किसान हित में लिए जा रहे फैसलों से राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा हैं की भुपेश बघेल जब से मुख्यमंत्री बने हैं तभी से किसानों से किए वादों को एक – एक करके पूरा कर रहे हैं व राज्य को नए ऊंचाइयों की ओर लेजा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अवध डनसेना ने कहा की राज्य सरकार के तत्कालीन आदेश के तहत भुपेश सरकार द्वारा 1नवंबर 2018 से 2021तक के खरीफ फसल सहित रवि फसल के 15 लाख किसानों के जल कर माफ किया है जिससे पूरे राज्य के किसान खुश हैं
अवध डनसेना ने आगे कहा कि कृषको को कर्ज के कुचक्र से बाहर निकले बिना कृषको का उद्धार नही हो सकता उसी तरह जब तक कृषक खुश नही रहेंगे तब तक छत्तीसगढ़ खुशहाल नही बन सकता किसानो को होने वाली परेशानीयो को एक कृषक ही समझ सकता है चूंकि भुपेश बघेल स्वयं एक कृषक है यही कारण है कि वो हमेशा कृषको को लाभ पहुंचाने का प्रयास करते रहते है एवं कृषि से सम्बंधित समस्त योजनाओं का लक्ष्य अन्नदाताओं स्वावलंबन और खुशहाली हो इस उद्देश्य से कांग्रेस सरकार ने किसान कल्याण का लक्ष्य सदा प्राथमिकता में रखा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अनुसार कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के मुताबित 2500 रुपये में धान खरीदा इस वर्ष भी 21 मई से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि किसानों के खातों में जमा होना प्रारंभ हो जायेगा उक्त राशि अभी इस करोना काल मे किसानों के बिगड़ी आर्थिक स्थिति पर संजीवनी बूटी के जैसे काम करेगी।