छत्तीसगढ़

झारखंड से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की चल रही थी तैयारी, 70 बोरी धान पुलिस ने किए जप्त

बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार (Instructions of the Chhattisgarh government)1 दिसंबर से धान खरीदी (Paddy purchased) प्रारंभ हो गई है । धान खरीदी के साथ बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह बिचौलियों पर लगाम लगाने में (District Administration Rein in middleman) लगा हुआ है। जिसके साथ ही जिले से लगे हुए अंतर राज्य सीमा(Interstate Border) झारखंड(Jharkhand) उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) मध्य प्रदेश (madhyapradesh) पर भी कड़े पहरे बैठा दिए गए हैं।
ताकि कोई भी धान की हेराफेरी ना कर सके।

इसको देखते हुए जिले में बड़ी कार्यवाही भी चल रही है ।जहां विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के चिनिया के कनहर नदी के पास झारखंड से अवैध धान छत्तीसगढ़ के कनहर नदी के किनारे रखी हुई है। जिस पर तत्काल विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर अवैध तरीके से रखे हुए धान पाया गया। पुलिस के द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस को नहीं मिला जिससे यह पुष्टि नहीं हो पाया कि धान कहां से आया था और कहां ले जाने की फिराक में थे। विजय नगर थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे ने बताया कि झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध धान लेकर बिचौलियों के द्वारा खपाने के फिराक में थे। बिचौलियों ने जैसे ही पुलिस को देखा अवैध 70 बोरी धान को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अवैध धान पर कार्यवाही करते हुए धान को थाने ले आई है।

धीरेंद्र बंजारे – चौकी प्रभारी विजय नगर।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!