
सीसीटीवी कैमरे में दुर्घटना कारित वाहन का फुटेज हुआ कैद
कुछ वर्षों पूर्व अपने बड़े पुत्र दीपक पटैल को परिवार ने सड़क दुघर्टना में खो दिया था…
खरसिया थाना क्षेत्र के चपले कमल आटो के पास देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई। खरसिया पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर बताएं हुलिया के वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेन्द्रीपाली निवासी श्याम लाल पटैल ने बताया कि
आज दिनांक 01-07-23 के शाम 05 बजे मेरा बड़ा भाई सुन्दरलाल पटैल अपने बेटे वदीनाथ पटैल उम्र 12 वर्ष के साथ सेन्द्रीपाली से चपले अपने मोटर सायकल पैशन प्रो से बहन पीली बाई के घर गया था, वहां से मोसा0 से वापस सेन्द्रीपाली जाते समय 05:50 बजे के आस-पास

कमल आटो सेंटर के सामने चपले एनएच में खरसिया तरफ से जा रही एक सफेद नीला रंग की बद चार पहिया गाड़ी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने चार पाहिया वाहन को चढ़ाकर मेरे भाई सुन्दरलाल पटैल के मोसा0 को पीछे से ठोकर मारकर दुर्घटना कर दिया। चार पाहिया गाडी सुन्दर लाल पटैल के ऊपर से रौदते पार हो गया जिससे सुन्दरलाल पटैल की मौके पर ही मृत्यु हो गया।भतिजा बद्रीनाथ पटैल एक्सीडेंट होने से दूर घसीटते हुए चला गया उसे भी चोट आया है।

खरसिया पुलिस ने मृतक सुन्दर लाल पटैल के भाई श्याम लाल पटैल के बयानों पर बताएं हुलिया के वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




