रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज सारंगढ़ जिले का दौरा की एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, ओएसडी डी.राहुल वेंकट, ओएसडी पुलिस राजेश कुकरेजा भी साथ रहे।
रायगढ़ जिले से अलग होकर नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। जिले के शुभारंभ की तैयारी जोरों पर है।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल का मुआयना किया। उन्होंने सभा स्थल, कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की बैठक व्यवस्था सहित पार्किंग स्थल में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रुफ मंच और सभा स्थल बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने यहां जिला कार्यालय भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय जिला कार्यालय के लिए चिन्हित भवन में व्यवस्था का जायजा लिया।
इसके अलावा नवीन जिले के सुचारू संचालन के लिये कलेक्ट्रोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधोसरचना निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत के निर्देश पीडब्लूडी को दिए।
इस अवसर पर ईई पीडब्ल्यूडी आर.के.खाम्बरा, उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय, उप संचालक कृषि हरिश राठौर, सहायक आयुक्त आदिम जाति अविनाश श्रीवास, खाद्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।