किसानों पर आफत की बारिश,धान की फसल को ज्यादा नुकसान…
लगातार बारिश अब किसानों के लिए आफत बन गयी है। मूसलाधार…
खरसिया।लगातार बारिश अब किसानों के लिए आफत बन गयी है। मूसलाधार बारिश से धान, सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं बारिश ने फसलों का चक्र भी बिगाड़ दिया है। किसान आलू,सरसों की फसलों को बोने की तैयारी में खेत बना ही रहा था कि बारिश ने इसे अब और पीछे कर दिया है।
सबसे ज्यादा नुकसान तैयार धान की फसल को पहुंचा है, निचले इलाके के खेत तालाब बन गये हैं जिससे किसान काफी चिंतित है। आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह से फसल को नुकसान पहुंचा है आगे बाजार में इसकी कीमत बढ़ जायेगी।
कई जगह धान की फसल को काटने में 10 से 15 दिन ही शेष बचे थे अब ये पानी में बिछ गई है।
अब जब फसल तैयार है और कटने का समय हैं तब इस आफत की बारिश के चलते पूरी फसल चौपट हो गई है। कभी सोचा भी न था कि अक्तूबर के महीने में इतनी बारिश होगी।