15 से 24 दिसम्बर तक एनएच-49 में पावर ग्रिड करेगा ट्रांसमिशन लाइन शिफ्टिंग, विभिन्न स्थानों पर आवागमन रहेगा प्रभावित…
15 से 24 दिसम्बर तक एनएच-49 में पावर ग्रिड करेगा ट्रांसमिशन लाइन शिफ्टिंग, विभिन्न स्थानों पर आवागमन रहेगा प्रभावित
पॉवर ग्रिड द्वारा पीडब्ल्यूडी-एनएच के लिए मौजूदा 220 केवी बुद्धिपदार-कोरबा सर्किट 3 ट्रांसमिशन लाइन के विभिन्न खंड में लाइन के हिस्से को हटाने और परावर्तन का कार्य चालू है।
जिसके लिए इस लाइन के शट डाउन की योजना 15 से 24 दिसम्बर 2021 तक की गई है। इस अवधि के दौरान 4 चौराहों पर आवागमन बाधित रहेगा। जिसमें ग्राम अमलीभौना से रक्सापाली गांव के बीच नया एनएच-49 मसानियाकला-रेंगालपाली सड़क पर विभिन्न क्रॉसिंग के लिए स्ंिट्रगिंग का काम किया जाएगा।
जिसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर के जोरापाली, अमलीभौना गांव के पास, हरदीझरिया से किरितमाल, नावापारा पूर्व से लोढाझर एवं रक्सापाली को क्रासिंग पॉइंट बनाया गया है।
एनएच-49 के उक्त स्थानों पर 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आवागमन प्रभावित रहेगा।