
जशपुरनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विधायक कुनकुरी यू.डी. मिंज और जशपुर विधायक विनय भगत ने जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर के जिला जनसंपर्क अधिकारी मती नूतन सिदार और कर्मचारी रविन्द्र विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मती रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष मती कल्पना लकड़ा, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, वनमंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्यय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें व नागरिकगण उपस्थित थे।



