छत्तीसगढ़रायगढ़

ग्रामपंचायत पुसल्दा के सरपंच के अपने पुत्र के जन्मदिवस को पढ़ाई तुंहर पारा के नाम किया व शिक्षिका ओमकुमारी पटेल के कार्यों की सराहना किया

पुसौर।  विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला शंकरपाली संकुल केंद्र जतरी में ग्राम पंचायत पुसल्दा के सरपंच महोदया श्रीमती रामकुमारी भागीरथी पटेल ने 12 सितंबर 2020 को अपने पुत्र संजीव पटेल के जन्मदिवस पर पढ़ाई तुहंर पारा में उपस्थित बच्चों के साथ कोविड-19 कोरोना वायरस के सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए बच्चों के साथ केक काटकर कॉपी, पेन ,मास्क , मिठाई आदि देकर जन्म दिवस मनाया तथा सरपंच द्वारा पढ़ाई तुहर पारा व लाउडस्पीकर कार्यक्रम का अवलोकन कर सरपंच द्वारा सुरक्षा के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया।

सरपंच द्वारा समय-समय पर प्राथमिक शाला शंकरपाली का अवलोकन कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते है तथा अहाता निर्माण कार्य ,बालक शौचालय ,किचन सेट,शाला प्रांगण समतलीकरण ,इंटरलॉक पत्थर लगाने हेतु प्रयासरत है साथ ही इस विषम परिस्थिति में शाला की शिक्षिका श्रीमती ओमकुमारी पटेल के सहयोगभावना व कार्यों की सराहना की गई।

इसी बीच विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल जी द्वारा पढ़ाई तुंहर पारा व लाउडस्पीकर कार्यक्रम का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया साथ में संकुल शैक्षणिक समन्वयक चिंतामणी गुप्ता जी तथा संकुल प्रभारी ओम प्रकाश साव जी उपस्थित थे । विकास खंडशिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल सर जी द्वारा शिक्षिका श्रीमती ओमकुमारी पटेल के कार्यों का सराहना किए तथा बच्चों के संज्ञानात्मक पक्ष के साथ सह- संज्ञानात्मक क्षेत्रों पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षक व बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के नियमों को बताते हुए पालन करने का निर्देश दिया गया व सीख कार्यक्रम की गतिविधियों में वालेंटियरों की सहयोग लेकर नियमित रूप से गतिविधि कराने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष गौतम दास महंत पंच उमेश महंत , रामलाल महंत, राजू दास महंत तथा वालेंटियर विनोद महंत, राहुल महंत, भरत निषाद तथा पोखराज महंत उपस्थित थे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!