नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के संयोजन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं
मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर छात्र छात्राओं ने बनायी पेटिंग
रायगढ़। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तारीखों का ऐलान के बाद से ही देशभर में शासन-प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गांव, कस्बों और शहरों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तारापुर इकाई द्वारा मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन में सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् चित्रकला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच हुआ जिसमें चित्रकला का विषय था – मेरा पहला वोट देश के नाम ।
इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हाई एवं हायर सेकण्डरी स्तर से 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इसमें से उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। चित्रकला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तानिया पटेल, द्वितीय कु. ममता पटेल, तृतीय कु .रोशनी बरेठ को प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठित चित्रकार एवं केलियोग्राफर तथा ग्रामीण बैंक के से.नि. अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी का कार्य सराहनीय है तथा रंगों का संयोजन एवं भाव की अभिव्यक्ति के माध्यम से आप लोगों ने विषय के अनुरूप चित्रांकन करते हुए अपनी उत्कृष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। श्री श्रीवास्तव ने आयोजक नेहरू युवा केंद्र एवं समस्त विद्यालय परिवार को विशेष रूप से धन्यवाद दिया । नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे ने भी आयोजन के उद्देश्य एवं थीम को बताते हुए मतदाता जागरूकता के लिए युवाओं की भूमिका को अहम बताया तथा समस्त सहयोगियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल ने इस आयोजन के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की । कार्यक्रम के सफल आयोजन में लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक राहुल गोस्वामी , स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे, सुशांत पटनायक, लक्ष्मण पटनायक, नितीश बरेठ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के पीटीआई श्रीमती वीनिता पाणी, व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल, शिक्षक रामेश्वर डनसेना, रिता चौहान, प्रधान पाठक कुमार साहू, शिक्षक -मनोज पटेल, श्रीमती किरण पटेल एवं समस्त स्टाफ के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही।
मिशन लाइफ पर भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन :
इसी क्रम में यूनिसेफ और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश भर में चलाए जा रहे मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत् माध्यमिक खण्ड के विद्यार्थियों के बीच भी प्रधान पाठक कुमार साहू के नेतृत्व में ओडीएफ प्लस एवं स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में उपस्थित जिले के प्रतिष्ठित कलाविद मनोज श्रीवास्तव द्वारा विजेताओं में प्रथम – वंदना बरेठ कक्षा 7वीं, द्वितीय साक्षी गौतम कक्षा 7वीं और तृतीय समीर सिदार कक्षा 8वीं को पुरस्कृत करने के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को पेन एवं पेड प्रदान कर सम्मानित किया गया।