
रायगढ़ । थाना कापू अन्तर्गत ग्राम सरिया (मड़वाताल) निवासी मनीराम मझवार पिता स्व. मुंशी राम मझवार द्वारा दिनांक 24.02.2021 के सुबह उसकी समधन रमनिया बाई पति बलसाय अगरिया उम्र 65 वर्ष निवासी मडवाताल, कापू की टांगी से मारकर हत्या कर दिया । घटना के बाद से आरोपी फरार है । कापू पुलिस घटना के संबंध में आरोपी के पुत्र धनसिंह मझवार (उम्र 45 वर्ष) की रिपोर्ट पर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 21.02.2021 को अपनी पत्नी व दो बच्चों को साथ लेकर अपने लड़के के शादी के लिये कपड़ा खरीदने के लिये बनिया गया हुआ था । घर में पिता मनीराम, सास रमनिया बाई, लड़का दीपक, लड़की शशीमोती थे । दिनांक 24.02.2021 को प्रात: करीब 11.00 बजे जब घर वापस आया, तब पता चला कि सास रमनिया बाई को पिता मनीराम द्वारा दिनांक 24.02.2021 के सुबह 5-6 बजे के मध्य टांगी से सिर में मारकर हत्या कर दिया है, सास के सिर में दो-तीन जगह काफी गहरा चोट आकर खून निकला है । घटना की सूचना पर कापू पुलिस मौके पर जाकर शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस पार्टी अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही है ।




