देश /विदेश

श्रीराम जन्मभूमि के ट्रस्टियों को सौंपा गया भव्य राम मंदिर का नक्शा, मजबूती के लिए 100 फीट जमीन के अंदर बनेंगे 1200 खंभे

अयोध्या: भूमिपूजन के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। गुरुवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने राम मंदिर का नक्शा श्रीराम जन्मभूमि के ट्रस्टियों को सौंपा। साथ ही जन्म भूमि की मिट्टी की शक्ति की जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “लार्सन एंड टुब्रो के निवेदन पर आईआईटी चेन्नई ने मंदिर के स्थान की मिट्टी की शक्ति की जांच के लिए 60मीटर तक की गहराई तक मिट्टी का सैंपल लिया।”

सीबीआरई और आआईटी चेन्नई के प्रोफेसर मिलकर भूकंप और हर तरह के कंपन को स्टडी कर रहे हैं। हमारे मंदिर की आयु 1000 साल है। नींव की मजबूती के लिए 1200 खंभे 100 फीट जमीन के अंदर तक बनाए जाएंगे। इस्तेमाल होने वाली सामग्री आईआईटी चेन्नई निर्धारित करेगा।

CBRI, IIT चेन्नई के प्रोफेसर मिलकर भूकंप और हर तरह के कंपन को स्टडी कर रहे हैं। हमारे मंदिर की आयु 1000 साल है। नींव की मजबूती के लिए 1200 खंभे 100 फीट जमीन के अंदर तक बनाए जाएंगे। इस्तेमाल होने वाली सामग्री IIT चेन्नई निर्धारित करेगा : श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव, अयोध्या https://t.co/kKfP8GxJEw pic.twitter.com/m6CkPgy47j

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!