देश /विदेश
भारत बायोटेक की वैक्सीन विवाद पर अदार पूनावाला बोले- मार्केट में भ्रम की स्थिति है, ज्वाइंट पब्लिक स्टेटमेंट देंगे

भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी देने के बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है. अब सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत बायोटेक पर ट्वीट किया है.
नई दिल्ली: भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी देने के बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत बायोटेक पर ट्वीट किया है. पूनावाला ने कहा है कि मार्केट में भ्रम की स्थिति है. भारत बायोटेक के संबंध में किसी भी गलत जानकारी पर सफाई देने के लिए ज्वाइंट पब्लिक स्टेटमेंट दिया जाएगा.
पूनावाला ने ट्वीट में लिखा, “मैं दो बात स्पष्ट करना चाहता हूं, क्योंकि मार्केट में भ्रम की स्थिति है. सभी देशों को वैक्सीन के निर्यात की अनुमति है और भारत बायोटेक के संबंध में कोई भी गलत जानकारी फैलने पर ज्वाइंट पब्लिक स्टेटमेंट दिया जाएगा.”