खरसिया । आज सुबह बाम्हनपाली चौक में उस वक़्त अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक ट्रक क्रमांक CG 13 D 0809 चलते चलते उसका पीछे का पहिया अलग हो गया,
जिससे एक स्कूटी सवार उसकी चपेट में आ गया,
जिससे स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गये. वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की उक्त ट्रक के पहिये ने कई अन्य वाहनो को भी अपनी चपेट में लिया है.
बहरहाल घटना की जानकारी चौकी पुलिस को जैसे ही मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को पकड़कर चौकी खरसिया लाया गया.वही घायलों को सिविल अस्पताल खरसिया इलाज हेतु भर्ती कराया गया है…