
रायगढ़: राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आज रायगढ़ शहर के विभिन्न विकास परियोजनाओं की ऑन ग्राउंड प्रगति का जायजा लेने के लिए सुबह से ही निरीक्षण दौरे पर निकले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को बरसात के पहले गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे जनता को सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके।
ऑक्सीजोन और नालंदा परिसर का निरीक्षण:
मंत्री चौधरी ने सबसे पहले ऑक्सीजोन पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों की स्थिति देखी। उन्होंने बीटी सड़क निर्माण, पार्किंग क्षेत्र में स्टैम्प कंक्रीट फ्लोरिंग, संडे मार्केट की व्यवस्था, ओपन एयर जिम और कम्युनिटी स्पेस निर्माण की जानकारी ली और कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मरीन ड्राइव में बन रहे नालंदा परिसर का निरीक्षण किया और मजबूत फाउंडेशन निर्माण के साथ छात्रों के लिए ओपन सीटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पटेलपाली सब्जी मंडी का अवलोकन:

मंत्री चौधरी ने पटेलपाली सब्जी मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। यहां चल रहे शेड निर्माण,चबूतरे पर स्टैम्प कंक्रीट कार्य और परिसर की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मंडी के व्यापारियों से भी बातचीत की और आवश्यक सुझाव लिए। साथ ही उन्होंने प्रवेश मार्ग को डामरीकृत करने, आकर्षक फ्रंट गेट निर्माण, पर्याप्त लाइटिंग व बायो-वेस्ट कंपोस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
शहर की आउटर सड़कों का फोर लेन विस्तार:

शहर में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़कों को फोर लेन किए जाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए वित्त मंत्री ने ढिमरापुर से कोतरा रोड तक बनने वाली सड़क का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए,ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति:

इस निरीक्षण दौरे में महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू पार्षद सुरेश गोयल, पार्षद अमित शर्मा, पार्षद मुक्ति नाथ प्रसाद,उमेश अग्रवाल,मुकेश जैन,संजय अग्रवाल,बलवीर शर्मा,दिबेश सोलंकी,गणेश अग्रवाल,सुरेंद्र पांडे,मनीष पांडे,शैलेश माली, सुमित शर्मा उपस्थित रहे।
सहित कई पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल,एसपी दिव्यांग पटेल, नगर निगम आयुक्त बृजेश क्षत्रिय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने स्पष्ट कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है कि सभी विकास कार्य समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों,जिससे आम जनता को उनका लाभ शीघ्र मिल सके।