छत्तीसगढ़
मैनपाट महोत्सव में गीत, संगीत और नृत्य ने मोहा दर्शकों का मन
अम्बिकापुर । मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन 12 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामी कलाकारों ने प्रस्तुत किये गए गीत, संगीत व नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। मशहूर बालीवूड सिंगर ऐश्वर्या पंडित, छत्तीसगढ़ी गायिका अल्का चंद्राकर, पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा सहित कई कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हिंदी, छत्तीसगढ़ और नागपुरी गीतों की धूम रही।
ऐश्वर्या पंडित ने कई मशहूर हिन्दी गाने गाए, अलका चंद्राकर ने ढोल बाजे रे नगाड़ा बजे ना और राजेश मिश्रा ने पंखिड़ा ओ पंखिड़ा गानों से शमा बांधा। इनके साथ ही मदारी आर्ट्स सरगुजा, रजी मोहम्मद, शिवम म्यूजिकल इवेंट, लिटील चैम्प प्रियांशु मिश्रा, स्तुती जायसवाल, भुवन नगेशिया, अंजलि एवं साथी, डांस एंड स्पार्क डांस ग्रुप, स्वप्निल जायसवाल एंड पार्टी, शिव झांकी आदि की आकर्षक प्रस्तुति रही।