त्रिभौना के युवाओ ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया
रायगढ़-आज ग्राम त्रिभौना के 25 से अधिक युवाओं ने विधायक प्रकाश नायक के कार्यशैली से प्रभावित होकर विधायक कार्यालय में कांग्रेस प्रवेश किया। युवाओं ने कहा कि आने वाले दिनों में उनके ग्राम त्रिभौना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के 100 से अधिक युवाओं को कांग्रेस प्रवेश कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए उन्होंने विधायक रायगढ़ को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर रायगढ़ विधायक के विशेष सहायक व प्रतिनिधि कमल प्रधान, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्की आहूजा सरिया क्षेत्र सक्रिय युवा नेता सुशील बारीक उपस्थित थे। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं के नाम क्रमशः विराट गुप्ता, बंशीधर प्रधान, गौतम गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, सोमनाथ प्रधान, अर्क्षित चौहान, किरन सिदार, अजय सिदार, चित्रसेन सिदार, नूतन सिदार, पुरन्धर सिदार, राजू गुप्ता, नरेश गुप्ता, रूपेश गुप्ता, मकरध्वज प्रधान, भोपाल प्रधान, राहूल गुप्ता, चैतन्य बारीक आदि हैं।