
खरसिया से रायगढ़ जा रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में तो जरा हो जाइए सावधान

खरसिया से रायगढ़ के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य जारी है कई जगह आधे अधूरे काम हुए हैं जिसका फायदा जिले के उद्योग घराने के अपशिष्ट निपटान करने वाले गाड़ी के चालाक उठा रहे हैं।

आपको ज्ञात होगा ही रायगढ़ जिले में उद्योग घरानों की संख्या अधिक है और कोयले से संचालित होने वाले पावर प्लांट में निकलने वाली स्नेक और फ्लाई एस को उचित निपटान नहीं कर रहे

उद्योग घराने जिसके कारण निर्माणाधीन एनएच 49 के किनारे वाहन चालक ढेर करते चले जा रहे हैं जो राहगीरों की जान पर बना आ रहा है उद्योग घरानों की लापरवाही पर पर्यावरण विभाग की मौन स्वीकृति सोने पर सुहागा का काम करते चले जा रहा है।

ऐसा ही घटनाक्रम सुबह थाना क्षेत्र के मांड नदी के पास राह में फ्लाई एस गिराते चल रहे ट्रक की जानकारी जिम्मेदारो को दिया गया

परंतु राजनैतिक रसूखदार के वाहन होने की बाते आने के कारण आनन-फानन में कोई प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की

बात लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है….

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रक्सापाली नावापारा पूर्व के मध्य उद्योग घराने के अपशिष्ट के ढेर होते चला जा रहा है आज ढलती शाम को स्लेग के ढेर होने के कारण रायगढ़ निवासी संजीव यादव मय वाहन गम्भीर रुप से घायल हो गया भुपदेवपुर थाना क्षेत्र में हुए घटनाक्रम की जानकारी

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को होते ही वाहन चालक घायल के उपचार की व्यवस्था कराएं समय रहते उपचार नही हो पाता तो बड़ी अनहोनी होने से इन्कार नही किया जा सकता है।

जिले के पर्यावरण विभाग के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी में झोल-झाल के कारण एन एच 49 के राहगीरों के जान पर बन आ रहा हैं…उपरोक्त घटनाक्रम की शिकायत दर्ज किया गया जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएंगा कि आखिर लापरवाही किसका दोषी कौन ….?




