खरसिया । शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में गत 21 फरवरी सोमवार को वृहद वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डीके भोई सर के मार्गदर्शन में यह वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कालेज के प्रोफेसर एम एल धीरही, एस के इजरदार, जे केरकेत्ता, अश्वनी पटेल, रीता सिंह, मो. तल्हा, अर्जुन झा और कार्यलीन स्टाफ एवं रासेयो के स्वयं सेवकों में धनुजय जायसवाल, डमरू जायसवाल, छाया डनसेना, संगीता राठौर, विकास सोनी, रंजन सोनी, चंदन केशरी, दीपा साहू, रेशमा बघेल, प्रेम साहू, पूर्णिमा चंद्र, दीपिका साहू, सरस्वती चंद्र, सूरज सोनवानी, भारत, दिगम्बर पटेल, पूनम, धीरज, लक्ष्मी, ज्योति, गुंजा, रूक्मणी, संध्या, गुंजा पटेल, दिव्या, ईशा, फणींद्र, लकेश्वरी वैष्णव, भरतलाल, हरिओम जायसवाल विक्की, मनीषा उपस्थित थे।