विधायक लालजीत के अनुशंसा से विधानसभा में 13 करोड़ 70 स्वीकृत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 16 जिले में 238 करोड़ 56 लाख 86 हजार रूपए की लागत के 658 कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमे धरमजयगढ़ विधानसभा में विधायक लालजीत सिंह राठिया के अनुशंसा से 13 करोड़ 70 लाख का कार्य स्वीकृत कर भूमिपूजन किए जिसमे छोटेगुमड़ा में 92.80लाख रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना, रूमकेरा में 82.16लाख रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना,डोरम में 70.01लाख रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना,भालूमार में 54.22 लाख,रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना, कोगनारा में76.84 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना, डोकर बूढ़ा में 75.70 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना, भेगारी में 85.62 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना, चारभाठा में 84.36 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना,कारी छापर में 137.87 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना,तुमिदिह में 113.63 लाख सिंगल विलेज प्रदाय योजना, आमापालि,क्तोंधा में 118.42 लाख रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना, कटाई पाली सी में 98.87 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना,बंगरसुता में 91.81 लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना, चाल्हा में 81.36लाख सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना।